राष्ट्रीय लोकदल ने संगठनात्मक मजबूती, कैंट विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान को गति देने तथा पार्टी की सक्रियता को बढ़ाने के उद्देश्य से वरिष्ठ नेता चौ. सत्येन्द्र सिंह तोमर को मेरठ कैंट प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

नियुक्ति के उपरांत चौ. सत्येन्द्र सिंह तोमर ने कहा–”यह मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं किसान मसीहा चौ. चरण सिंह और चौ. अजित सिंह जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री मा. चौ. जयंत सिंह जी के नेतृत्व में रालोद आज किसानों, युवाओं, मजदूरों और व्यापारी वर्ग की असली आवाज़ बन चुका है। मेरठ कैंट क्षेत्र ऐतिहासिक एवं सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है और यहाँ की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाना मेरी पहली जिम्मेदारी होगी। मैं सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि वे एकजुट होकर पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को घर-घर तक पहुँचाएँ।”

इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में कैंट क्षेत्र में राष्ट्रीय लोकदल और अधिक सशक्त एवं सक्रिय होकर उभरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *