आज जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर आज उप
जिलाधिकारी सदर, निकिता शर्मा, जिला गन्ना अधिकारी संजय सिशोदिया एवं विधिक
माप विज्ञान निरीक्षक अनिल कुमार टीम ने रोहाना कलां चीनी मिलगेट के काँटो का
औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गन्ना किसान जितेन्द्र पुत्र श्री ब्रहमानन्द ग्राम
बाननगर की टैक्टर-ट्रॉली काँटे पर तौल हो रही थी। गन्ने से भरी उक्त टैक्टर-ट्रॉली
की जाँच करने पर, उसमें कोई भी गड़बडी नही पायी गयी। इस अवसर पर गन्ना
किसानों से हुइ वार्ता में किसानों ने गन्ना तौल सही बताया। इस अवसर पर उप
जिलाधिकारी निकिता शर्मा ने किसानों के टैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाये ।
वरिष्ट बाटमाप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि उक्त कार्यवाही जिलाधिकारी के
निर्देश पर गन्ना घटतौली पर अंकुश लगाने के लिए की गयी है। इस दौरान ज्येष्ठ
गन्ना विकास निरीक्षक, विनोद कुमार, सहकारी गन्ना समिति के सचिव, शशि प्रकाश एवं
शुगर मिल से विभागाध्यक्ष (गन्ना) यतेन्द्र पंवार, एच.आर. सीनियर मैनेजर, राकेश कुमार तिवारी,
सविन्द्र कुमार, संजीव चौधरी, रजत चौधरी, कुलवंत सिंह व अन्य अधिकारी एवं
कृषकगण उपस्थित रहें

पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुझेफ्फरनगर
