मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी महोदय उमेश मिश्रा जी के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशानिर्देशों के अनुपालन में दिनांक ०८/१२/२०२४ से प्रारंभ हो रहे “पल्स पोलियो” राउंड के सम्बंध में उपजिलाधिकारी मोनालिसा की अध्यक्षता में तहसील ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन करते हुए संवेदीकरण बैठक का आयोजन चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह द्वारा कराया गया ।आगामी पोलियो राउंड में लगभग ४५०००, ०-५ वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है जिसके लिए हाउस टू हाउस के लिए *१३१ टीम, ४२ सुपरवाइजर्स, ०७ सेक्टर मेडिकल ऑफिसर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है । तथा दिनांक ०८ दिसम्बर को बूथ एक्टिविटी के लिए कुल १९५ बूथ , साथ ही २८ ट्रांजिट बूथ और ०४ मोबाइल टीम भी तैनात की गई है ।
उपरोक्त बैठक में बीडीओ कुमारी विशाखा ,सीडीपीओ श्री राहुल,एबीएसए पंकज, एडीओ पंचायत अरुण,पूर्ति निरीक्षक श्री राजेश,बीपीएम, जावेद,सुपरवाईजर विजय, देवेंद्र तथा who मॉनिटर अमित ने प्रतिभाग किया ।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
मुजफ्फरनगर
