

NDPS एक्ट
*थाना केरलापाल जिला सुकमा*
दिनांक 04.09.2025
श्रीमान किरण चव्हाण (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा, श्रीमान रोहित शाह (भा.पु.से.), श्रीमान अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा के निर्देशानुसार व श्रीमान परमेश्वर तिलकवार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा के मार्गदर्शन में अवैध गांजा बिक्री/परिवहन की रोकथाम विशेष अभियान चलाया जा रहे है, इसी तारतम्य में दिनांक 01.09.2025 को थाना क्षेत्रार्न्तगत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री एवं परिवहन करने हेतु केरलापाल एन.एच. 30 मलगेर नदी पुल के पास छिन्द झाड़ के नीचे झाड़ियों में छुपाकर रखे जाने की मुखबीर सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सउनि ओमप्रकाश यादव थाना केरलापाल द्वारा टीम गठित कर अविलंब मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर 89 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 455.110 कि.ग्रा. जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख 51 हजार एक सौ रूपये का है को गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर अज्ञात आरोपियों के विरूध्द धारा- 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट की संपूर्ण कार्यवाही किया गया तथा घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की सघन पतासाजी किया जा रहा है।*
*उक्त कार्यवाही में थाना केरलापाल के सउनि ओमप्रकाष यादव, सउनि. बीरसिंह ठाकुर, प्र.आर. 183 सलवम शंकू, 477 सोयम नारैया, 1129 सुमित तिर्की, 75 ग्वाल सिंह उसेण्डी, 96 हिन्दु मौर्य, 268 राजेष सोरी, आर.क्र. 355 जैतराम यादव, 1075 माड़वी सुक्का, 770 मोहन यादव, का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट : योगेन्द्र सिंह भदौरिया
