Ross Taylor Comes Out Of Retirement: रॉस टेलर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास से वापसी करते हुए समोआ के लिए खेलने का फैसला लिया है.

Ross Taylor Comes Out Of Retirement: क्रिकेट के गलियारों से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर संन्यास से वापसी करने के लिए तैयार हैं. जिसकी पुष्टि उन्होंने स्वयं की है. कीवी टीम के लिए साल 2022 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले टेलर टी20 वर्ल्ड कप एशिया-पूर्व एशिया-प्रशांत क्वालीफायर टूर्नामेंट में समोआ की तरफ से जलवा बिखेरेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर टिकी है समोआ की निगाहें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की देखरेख में होने वाला है. समोआ की टीम इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में वहां के बोर्ड ने टीम को मजबूती प्रदान करने करने के लिए रॉस टेलर को अपने बेड़े में शामिल किया है.
41 साल के हैं टेलर
रॉस टेलर की मौजूदा उम्र 41 साल है. कीवी दिग्गज का जन्म आठ मार्च साल 1984 में न्यूजीलैंड के लोअर हट्ट सिटी में हुआ था. वह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी एवं दाहिने हाथ से ही ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं. अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने अक्सर कीवी टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी.
