मुंगेली। इसी कड़ी में अचल प्रेस क्लब मुंगेली के तत्वावधान में प्रेस क्लब मुंगेली, बोडतरा कलां कार्यालय में 26 जनवरी के पावन अवसर पर भव्य एवं गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जैसे ही राष्ट्रध्वज फहराया गया, पूरा परिसर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा।ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति की भावना चरम पर दिखाई दी। कार्यक्रम में अचल प्रेस क्लब मुंगेली के पदाधिकारी, सदस्यगण, वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ बोडतरा कलां एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए। ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण सहभागिता ने कार्यक्रम को जन-आंदोलन का स्वरूप दे दिया।इस अवसर पर वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन भारत को पूर्ण लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाने वाला स्वर्णिम दिन है। इसी दिन देश को उसका संविधान प्राप्त हुआ, जिसने प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार, स्वतंत्रता और न्याय की गारंटी दी। वक्ताओं ने यह भी कहा कि मीडिया और ग्रामीण समाज की भूमिका लोकतंत्र की मजबूती में अत्यंत महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। वक्ताओं ने उपस्थित ग्रामीणों एवं युवाओं से आह्वान किया कि वे देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँ तथा संविधान द्वारा प्रदत्त कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें।पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण राष्ट्रप्रेम से सराबोर रहा। अंत में सभी उपस्थित जनों ने देश की संप्रभुता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहने का संकल्प लिया। ग्रामीणों की सहभागिता और जनभावनाओं ने यह संदेश दिया कि गणतंत्र की जड़ें गांव-गांव तक मजबूत हैं वहीं अचल प्रेस क्लब मुंगेली के सभी सदस्य उपस्थित रहे अध्यक्ष देवप्रसाद बंजारा जी उप अध्यक्ष उमेश कुमार दिवाकर जी सचिव राकेश भास्कर जी कोषाध्यक्ष त्रिलोक कोशले (राज़) जी सहसचिव गौरव कुमार तिवारी जी वरिष्ठ पत्रकार मखन लाल घृतलहरे जी वरिष्ठ पत्रकार विनोद कुमार जयसवाल जी युवा पत्रकार दुजराम मार्कों जी युवा पत्रकार नरेंद्र दिवाकर जी ग्रामीण जनोका विशेष रूप से सामिल हुऐ गंगाराम जयसवाल जी (जयसवाल होटल बोंरतरा कलां ) राजेश कुमार जयसवाल जी (नवनीत मेडिकल स्टोर बोंड़तरा कलां ) रमेश साहू जी शिक्षक द्वारिका साहू जी संजय जयसवाल जी आर्य कुमार जी अजय कुमार जड़ेजा जी रंजीत कुमार श्रीवास् जी राम लखन होटल दुर्गेश बोदू जयसवाल जी सारदा कुमार जी चेतन साहू जी मिथलेश जयसवाल जी पंकज यादव जी वहीं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

रिपोर्ट : उमेश दिवाकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *