सूरत रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को मध्यप्रदेश का डिप्टी सीएम बताकर फोन करता था और रेलवे अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश करता था।

जानकारी के अनुसार आरोपी ने 29 अगस्त को रेलवे स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर को फोन कर कहा कि वह “मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला” बोल रहा है। आरोपी ने दावा किया कि रणजीत यादव नाम के युवक को टीसी ने पकड़ लिया है, जिसे तुरंत छोड़ा जाए और उसकी मदद की जाए।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने मोबाइल से व्हाट्सएप पर डिप्टी सीएम के अलग-अलग फोटो भी भेजे, ताकि सामने वाला भ्रमित हो जाए।

रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर एच.डी. व्यास अपनी सर्विलांस टीम के साथ स्टेशन पर मौजूद थे। इस दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रणजीत मिहुलाल यादव है, जो सूरत के तातिथैया कडोदरा चार रास्ता इलाके में रहता है।

जांच में सामने आया कि आरोपी के पास दो सिम कार्ड थे। एक सिम से वह डिप्टी सीएम के नाम पर कॉल करता था और दूसरे सिम से अपने असली नाम रणजीत यादव से कॉल करता था। इस तरीके से वह अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश करता था।

फिलहाल रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *