सूरत शहर के आधार कार्ड सेंटर्स पर ऑपरेटरों की कमी से आमजन सरकारी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। आप पार्षद महेश अणघण ने आरोप लगाया कि पालिका के ठेकेदार ऑपरेटरों को भुगतान नहीं करते, इसलिए सेंटर्स खाली पड़े हैं।
सरथाणा ज़ोन में करीब 7-8 लाख की आबादी के बावजूद एक साल से सिर्फ एक ऑपरेटर पर काम चल रहा है। महेश अणघण ने मांग की कि पुरानी एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर नए टेंडर से ऑपरेटर तुरंत नियुक्त किए जाएं, ताकि जनता को परेशानी न झेलनी पड़े।



News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
