शहर के अनुव्रत द्वार पर ABVP द्वारा ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया।
अहमदाबाद में छात्र के साथ हुई गंभीर घटना के बाद विद्यार्थियों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
भारतभर में छात्रों के साथ हो रही घटनाओं को रोकने की माँग को लेकर ABVP मैदान में उतरी।
गुजरातभर में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया।
ABVP ने शिक्षा विभाग और पुलिस को आवेदन पत्र सौंपकर माँग की कि छात्रों के साथ हो रही गंभीर घटनाओं को रोका जाए।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने भारी नारेबाज़ी की और विरोध जताया।


News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
