सूरत के वीरकम कॉज़वे इलाके में शुक्रवार को एक महिला ने तापी नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के दौरान पास में मौजूद मछुआरों ने अपनी बोट की मदद से महिला को नदी से बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और महिला को CPR देकर प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद महिला को किनारे से ऊपर लाकर 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा गया।
घटना की जानकारी मिलने पर चौकबाज़ार पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे मामले का ज़िम्मा संभाला। आगे की जांच डभोली पुलिस टीम को सौंपी गई है।


News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
