सूरत में गोडादरा पुलिस की टीम ने गांजे के जख़ीरे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 2 किलो गांजा, एक मोपेड और दो मोबाइल फोन सहित कुल 75 हजार रुपए का माल जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार, गोडादरा पुलिस ने देवध चौकड़ी पुलिस नाका प्वाइंट से मोपेड पर जा रहे अमन गोपाल सिंह और विक्की शिवकुमार यादव को पकड़ा। उनके पास से 20 हजार की कीमत का 2 किलो गांजा, 2 मोबाइल फोन और 45 हजार की मोपेड जब्त की गई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अश्विन कुमार रेलवे लाइन के पास से रवि नामक शख्स से गांजा लाए थे और आगे किसे देने जा रहे थे, इस बारे में जांच चल रही है। दोनों आरोपी टेक्सटाइल मार्केट में मजदूरी का काम करते हैं। इस मामले में पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।



News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
