एंकर *थाना फास्टरपुर क्षेत्र में देशी नकली शराब बनाकर तस्करी करने वाले 04 अंतर्राज्यीय तस्करों को किया गया गिरफ्तार आरोपियों से 01 ट्रक वाहन 01 आल्टो कार एवं 35,000 बल्क लीटर स्पिरिट कुल कीमती 46,68,786 रूपये को किया गया जप्त पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत नशे जैसे ब्राउन शुगर, चरस, अफीम एवं शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में जिले की साइबर सेल एवं थाना फास्टरपुर की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही किया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम दाबो के पास एक ट्रक टेंकर में स्पिरिट भरा हुआ है जिसमें चार लोग देशी शराब बनाने के लिये टैंकर से स्पिरिट निकालकर अल्टो कार में रखने एवं उनके पास स्पिरिट से शराब निर्माण करने का फर्जी स्टीकर, होलोग्राम, शीशी का ढक्कन का परिवहन व विक्रय करने की सूचना मुखबीर के बताये अनुसार घटनास्थल ग्राम दाबो नवोदय विद्यालय से पहले रोड किनारे ट्रक टैकर एवं अल्टो कार को घेराबंदी कर चार व्यक्ति को पकड़े जिन्होने अपना नाम 1.रामगोपाल यादव, 2. मलखान सिंग, 3. महेन्द्र अनुरागी एवं 4. भगवत सिंह बुंदेला बताये। जिनसे बारिकी से तथ्यातमक पूछताछ करने पर बताये कि टैंकर में 35,000 बल्क लीटर स्पिरिट से भरा हुआ सीलबंद को भोपाल से बिलासपुर ले जा रहा था टैंकर के सील को खोलकर 50-50 लीटर के दो जरीकेन में स्पिरिट को निकालकर अपने सहयोगी भगवत सिंह बुंदेला, मलखान सिंग, महेन्द्र अनुरागी पास 5000 रूपये में बिक्री किया है। उक्त आरोपियों द्वारा स्पिरिट को शीशी में भरकर फर्जी स्टीकर, होलोग्राम लगाकर लेबलिंग कर अवैध देशी मंदिरा का निर्माण कर बिक्री कर अवैध रूप से धन अर्जित करने वाले एम,पी यू,पी दो जिलों के 4आरोपीगण 1. रामगोपाल यादव निवासी मोया, थाना व्यावरा, जिला राजगढ़ (म.प्र.), 2. मलखान सिंग निवासी बिगवां, थाना राठ, जिला हमीरपुर (उ.प्र.), 3. महेन्द्र निवासी पनवाड़ी जिला महोबा (उ.प्र.) एवं 4. भगवत सिंह बुंदेला निवासी मातगवां, जिला छतरपुर (म.प्र.) इन चारों को आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई अपराधीक मामले दर्ज हैं जिन्हें आज मुंगेली फास्टरपुर के संयुक्त टीम ने विधिवत गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। बाईट 1 नवनीत कौर छाबड़ा अंतरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली

रिपोर्ट : उमेश दिवाकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *