रायपुर 29 नवंबर 2024:- छत्तीसगढ़ में पीएसओ (निज सुरक्षा अधिकारी) प्रशिक्षण दे रही मानेसर-दिल्ली की एन.एस.जी. की टीम छत्तीसगढ़ के वर्तमान परिस्थिति में विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा में लगे पीएसओ दल को उच्च प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मानेसर (गुड़गांव) की एन.एस.जी. दल के 14 सदस्य विगत 18 नवंबर 2024 से रायपुर में रहकर छत्तीसगढ़ के व्ही.आई.पी. की सुरक्षा में लगे पीएसओ को कड़ा प्रशिक्षण दे रही है।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अति. पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता) अमित कुमार भा.पु.से. के प्रयास एवं मार्गदर्शन में चल रहा है। इस प्रयोजन हेतु प्रथम बैच में 18.11.2024 से 30.11.2024 तक बारह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्यभर के 100 से अधिक पीएसओ ने भाग लिया।उपरोक्त पीएसओ प्रशिक्षण के अतिरिक्त NSG द्वारा राज्य के समस्त पुलिस इकाई के वाहन चालकोंको भी 6-6 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसमें आपातकाल में चालकों द्वारा किये जाने वाले ड्रील शामिल है।उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज होमगार्डस ग्राउंड माना में पीएसओ एवं पुलिस वाहन चालकों का संयुक्त अभ्यास NSG के नेतृत्व में कराया गया। जिसमें आपातकालीन परिस्थिति में वाहन चालकों एवं पीएसओ द्वारा क्या किया जाना है विस्तार से दिखाया एवं ड्रिल के द्वारा समझाया गया।
रिपोर्ट : आदर्श सिंह गौतम