27 तारीख की सुबह भावनपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दतावली जंगल के खेत में 25 वर्षीय युवक का शव मिला था मृतक की पहचान रोहित पुत्र जनक पाल निवासी भोपाल बिहार थाना भावनपुर के रूप में हुई थी मृतक के सिर में चेहरे पर चोट के निशान उसके बाद 28 तारीख को मृतक के भाई वादी पंकज सिंह की तहरीर पर अभियुक्त शिवम जाट पुत्र प्रमोद निवासी भोपाल बिहार नंबर दो रोहित पुत्र देवेंद्र निवासी ग्राम किनना नगर थाना भावनपुर के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 316 / 24 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत की गई थी उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं एसपी सिटी के निर्देश में क्षेत्राधिकारी सदर देहात के निकट पर्यवेक्षक पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना पारित करने वाले दोनों अभियुक्त गण शिवम जाट में रोहित को दता वली गेट से आज दिनांक करीब साइन 5:15 पर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त घटना के संबंध में पूछताछ की गई गाली का बदला हत्या से लिया

रिपोर्ट – सुशील रस्तोगी
जनपद मेरठ