*पाटेकोहरा 28 अगस्त 2025*

ग्राम पाटेकोहरा – आस्था, उत्साह और परंपरा का संगम बन चुका है ग्राम पाटेकोहरा का सार्वजनिक गणेश उत्सव। लगातार 16 वर्षों से यहां विधि-विधान पूर्वक गणपति बप्पा की स्थापना की जा रही है। ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से सजने-संवरने वाला यह महापर्व पूरे ग्यारह दिन तक गांव के वातावरण को भक्ति और उत्सव से सराबोर कर देता है।सुबह-शाम जहां पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन से वातावरण दिव्य बनता है, वहीं शाम के समय ग्रामीणों के लिए अलग-अलग सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम आयोजित होते हैं। मटकी फोड़, डांस प्रतियोगिता और अन्य आकर्षक आयोजन हर दिन उत्सव का रोमांच बढ़ा रहे हैं। *इस वर्ष गणेशोत्सव की सबसे बड़ी खासियत होगी 03 सितम्बर को आयोजित होने वाला रंग छत्तीसगढ़ सुरगी का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम,* जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। ग्रामीणजन इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह सामूहिक गणेशोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक गौरव को भी उजागर करता है। ग्यारहवें दिन विधि-विधान से गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाएगा, जहां पूरा गांव “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से गूंज उठेगा। इस वर्ष पाटेकोहरा गणेशोत्सव का उल्लास और भव्यता देखने लायक होगी।

रिपोर्ट – एन के सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *