सूरत की डी.के. सन्स कंपनी में 17 अगस्त की रात हुई कथित 32 करोड़ की हीरा चोरी का पर्दाफाश हुआ है। जांच में सामने आया कि कंपनी मालिक देवेन्द्र कुमार चौधरी उर्फ डी.के. मारवाड़ी ने ही भारी कर्ज़ और बीमा क्लेम पाने के लिए यह नकली चोरी का नाटक रचा था।
चौधरी ने अपने दोनों बेटों पियूष और ईशान, साथ ही ड्राइवर को भी इस साज़िश में शामिल किया। सीसीटीवी में बेटा भी संदिग्ध रिक्षा में नजर आया। चोरी के लिए 5 लोगों को 10 लाख रुपए देने की डील हुई थी, जिनमें से 5 लाख पहले ही दिए गए थे।
दरअसल, घटना से 10 दिन पहले ही बीमा पॉलिसी रिन्यू कराई गई थी और कंपनी में ताले भी नहीं तोड़े गए थे, जिससे पुलिस को शक हुआ। जांच में साबित हुआ कि कोई असली चोरी नहीं हुई थी।
कापोद्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इस फर्जी चोरी का खुलासा कर आरोपी मालिक समेत परिजनों की संलिप्तता उजागर की है।

News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
