सूरत पीसीबी पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अहमदाबाद–मुंबई हाईवे पर मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के पास से एक कंटेनर को रोककर जांच की।
तलाशी में कंटेनर में बने गुप्त खांचे से 32 लाख 78 हजार रुपए से अधिक की विदेशी शराब बरामद हुई। कंटेनर, मोबाइल और नकदी समेत कुल 72 लाख 29 हजार रुपए से अधिक की माल-मत्ता जब्त की गई।
पुलिस ने कंटेनर के चालक, राजस्थान के बाड़मेर निवासी इसराराम उर्फ ईश्वर गीरधारीलाल जाट को गिरफ्तार किया है।



News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
