गिरफ्तार खाताधारकों को करंट अकाउंट खुलवाने के लिए दुकान का सेटअप खड़ा करवाने वाले आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इस 1550 करोड़ के साइबर फ्रॉड केस में एसआईटी की टीम ने गहराई से जांच शुरू की थी। जिसमें पहले पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि हाल ही में गिरफ्तार आरोपियों से उन्होंने डॉक्यूमेंट लेकर फर्जी कारोबार का सेटअप किया था और करंट अकाउंट खुलवाकर साइबर फ्रॉड के अपराध अंजाम दिए थे।

इसी सिलसिले में पुलिस ने हार्दिक मैयाणी, दर्शनभाई सवाणी, दीपकभाई राजपूत, परेश नावडिया, मयूर साचाणी, रजनीभाई कुम्भाणी, विपुलभाई इटालिया, सुमित केवड़िया, सौरभ कयाडा, हार्दिक कुम्भाणी, कल्पभाई देवाणी और विनुभाई जादवाणी को गिरफ्तार किया है।

जिनमें से कल्प देवाणी और विनुभाई जादवाणी दुकान का सेटअप तैयार करने के साथ-साथ आम नागरिकों से खाते बेचवाने में मदद करते थे और मुख्य आरोपियों के साथ मिलकर साइनबोर्ड और बैनर बनाने में सहयोग करते थे।

फिलहाल पुलिस ने इन सभी 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *