
वर्ष अक्टूबर 2020 से अक्टूबर 2024 तक ग्राम पंचायत तरलागुड़ा में करोड़ों रुपयों का आहरण किया गया, परन्तु धरातल में कोई भी कार्य नहीं।सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए एवं आदिवासियों को रोजगार मिलने के लिए कई योजनाए प्रदाय करती है, लेकिन ग्राम पंचायतों में उन योजनाओं का धज्जिया उड़ा कर राशि का बंदरबाट किया जाता है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तारलागुड़ा के ग्रामीण सामने आने से घबराकर पत्रकार के द्वारा लिखित शिकायत करने की मांग की गई। जिसके चलते मेरे मोहम्मद रफी, सेन्ट्रल क्रॉनिकल, सुकमा जिला ब्यूरो द्वारा कलेक्टर सुकमा एवं सीईओ सुकमा को लिखित शिकायत की गई। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन द्वारा तारलागुड़ा पंचायत में करोड़ों रुपयों का भ्रष्टाचार कर शासकीय राशि का गबन करने वाले पर जांच कितना सही होगा। शिकायत की कॉपी का अवलोकन करें।
रिपोर्ट : राम नरेश सिंह
