सूरत महानगर पालिका की लापरवाही के चलते आम जनता को आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ‘अबाउण्ट’ नाम की एजेंसी को आधार कार्ड के कार्य का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, लेकिन 21 जुलाई को वह कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया, और अब तक उसका नवीनीकरण नहीं किया गया है।
इस वजह से जोन कार्यालयों में आधार से जुड़ा कोई काम नहीं हो पा रहा है। लोग अपडेट या नई एंट्री के लिए जोन ऑफिस जाते हैं, लेकिन उन्हें “2-3 दिन बाद आइए” कहकर वापस भेज दिया जाता है।
महानगर पालिका के अधिकारियों की सुस्ती और लापरवाही के कारण लोग दर-दर भटक रहे हैं और उन्हें जरूरी दस्तावेजों के काम में देरी हो रही है।



News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
