सूरत के लिंबायत क्षेत्र के रावनगर और गोविंद नगर इलाकों में कब्रिस्तान और श्मशान भूमि से लंबे समय से लाल रंग का दुर्गंध युक्त पानी निकलने की शिकायत मिल रही थी। इस मामले में नागरिकों द्वारा की गई लगातार शिकायतों के बाद सूरत महानगर पालिका के अधिकारी हरकत में आए।
पालिका ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन टीमों का गठन किया और अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर तपेला डाईंग यूनिट्स की जांच की। इस दौरान जहां गड़बड़ी पाई गई, वहां संबंधित यूनिट संचालकों को नोटिस थमाए गए और कुछ इकाइयों को सील भी किया गया।
इस सख्त कार्रवाई के बाद उम्मीद है कि अब डाईंग यूनिट्स द्वारा छोड़ा जा रहा लाल रंग का बदबूदार पानी बंद होगा और क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। पालिका ने आगे भी इस तरह की यूनिट्स पर निगरानी रखने की बात कही है।



News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
