*प्रेस विज्ञप्ति में दी जानकारी**देवरी:०६* देवरी तहसील राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार गट) कि महिला अध्यक्ष आरती जांगड़े ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया उनकी पार्टी पुरी ताकत के साथ महाविकास आघाड़ी के साथ खड़ी हैं और उनकी पार्टी के तहसील अध्यक्ष और बागी उम्मीदवार विलास चाकाटे के विरुद्ध कार्रवाई करने कि मांग कि है।प्रेस विज्ञप्ति के दौरान पार्टी के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे ‌विदित हो देवरी तहसील राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गट) के तहसील कांग्रेस अध्यक्ष विलास चाकाटे ने गठबंधन धर्म के विरोध में जाकर गत २५ अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया था तथा स्थानीय न्यूज पोर्टल द्वारा खुद को पार्टी द्वारा समर्थन होने का दावा किया था।इस संबंध में आरती जांगड़े ने स्पष्ट किया कि, तहसील अध्यक्ष विलास चाकाटे झूठ बोल रहे हैं और उनकी पार्टी पूरी तरह से महाविकास आघाड़ी के साथ खड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विलास चाकाटे स्थानीय न्यूज पोर्टल पर लगातार ग़लत जानकारी प्रसारित करवा कर गलतफहमियां पैदा करने कि कोशिश कर रहे हैं साथ ही उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को स्थिति से अवगत करा कर विलास चाकाटे के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने कि मांग करने कि जानकारी दी है।इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (श.प गट) के जिला उपाध्यक्ष किरण चौधरी, जिला सचिव महेंद्र निकोडे,बिसराम सलामे, तहसील उपाध्यक्ष देवेन्द्रप्रसाद शहारे,सिता बडोले, युवा मोर्चा अध्यक्ष अरूण आचले, ओबीसी सेल अध्यक्ष हंसराज ठाकरे, प्रशांत देसाई,राजेन सयाम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट : जुबेर शेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *