
देवरी, आमगांव विधानसभा क्षेत्र से महाविकास अघाड़ी के नेता ने बगावत कायम कर रखी है. आमगांव विधानसभा में महाविकास अघाड़ी का सिरदर्द बढ़ गया है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बगावत से महायुति को फायदा होगा. आखिरी वक्त तक नेताओं से विचार-विमर्श किया जा रहा था. लेकिन आइका ने पीछे न हटते हुए चुनाव लड़ने का फैसला किया है. परिणामस्वरूप क्या आमगांव विधान सभा में महायुति का उम्मीदवार निर्वाचित होगा? इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.राकांपा शरद चंद्र पवार पार्टी के विलास चकाटे ने आमगांव विधानसभा क्षेत्र से महाविकास अघाड़ी से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है। महाविकास अघाड़ी में आमगांव विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी के हिस्से में आया है. विलास चकाते इस सीट को एनसीपी (सपा) को दिलाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, महाविकास अघाड़ी ने आमगांव विधानसभा से कांग्रेस के राजकुमार पुरम को उम्मीदवार बनाया है. इसलिए विलास चकाते ने निर्दलीय उम्मीदवारी दाखिल की. चकात आखिरी वक्त तक चुनाव लड़ने पर अड़े रहे. आख़िर उन्होंने बग़ावत कायम कर रखी है. अब आमगांव विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला होगा और महायुति को फायदा होने की संभावना बढ़ गयी है.
रिपोर्ट : जुबेर शेख
