भींडर. उपखंड क्षेत्र में यूरिया की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है।
किसान फसलों के लिए यूरिया का बैग पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है।
266 रुपए की यूरिया बैग के 350 से अधिक रुपए लेने से आक्रोशित हुए किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
मौके पर काफी संख्या किसानों ने एकत्र होकर कहा की किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। किसानों को यूरिया खाद की जरूरत है मुंह मांगा दाम वसूलकर लूटमार की जा रही है।
किसानों ने बताया कि दुकानदारों की ओर से खुलेआम यूरिया की कालाबाजारी को लेकर शिकायत पर भी स्थानीय प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान।
ज्ञापन देने के दौरान लालपुरा वार्डपंच पारस सालवी, शिवलाल, गेहरीलाल, रतन सिंह, कैलाश जाट, छोगालाल, रामचंद्र, लालचंद, चतरलाल, भंवर सिंह, लालूराम, भगवती लाल, विकास जाट, मुकेश, संतोष, रामलाल आदि किसान मौजूद रहै।


रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
