भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता एकत्रित होकर बिलासपुर तहसील पहुंचे और प्रदर्शन कर एक सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीम अरुण कुमार को सोपा और जल्द ही समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की। वहीं जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम बरसी ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाए किसानों को सहकारी समिति व सरकारी दुकानों पर आवश्यकता अनुसार खाद नहीं दिया जा रहा है और खाद की कालाबाजारी की जा रही है। प्राइवेट दुकानों पर इफको कृपको खाद अधिक पैसे लेकर बेच रहे हैं प्राइवेट दुकानों पर सरकारी खाद की कालाबाजारी के कारण किसान बहुत परेशान हैं इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए दूसरी समस्या किसानो की बिजली से संबंधित है किसानों को बिजली कुल 5 से 6 घंटे मिल पा रही है जिससे किसान अपनी फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहें हैं।
बिलासपुर चड्ढा पेपर मिल व जीपीएल फैक्ट्री द्वारा नेहरो में जहरीला बदबूदार गंदा पानी डाला जाता है।जिससे स्थानीय लोगों व आस पास के गांव वालों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है साथ ही पशुओं में भी गंभीर बीमारियां देखने को मिलती हैं।किसानों की समस्याएं सुनने के बाद एसडीएम अरुण कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा तब जाकर किसान शांत हुए।
और अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद आसिम राजा करीमुद्दीन महफूज लियाकत सतनाम सिंह तरसेम सिंह रईस अहमद आरिफ अली साधू सिंह लाल सिंह बलवीर सिंह सोनू गुप्ता बलजीत मोहम्मद आजम मुराद खान इमरान खान खलील अहमद जसवीर सिंह सतबीर सिंह आदि तमाम किसान मौजूद रहे।


लोकेशन रामपुर
संवाददाता नितिन कुमार
