राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित हरित राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत उदयपुर जिले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बामणिया परिसर को हरा-भरा बनाने और विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति अलख जगाने की सोच को लेकर विद्यालय स्टॉफ द्वारा 2100 रुपए की दर से 10 पौधे (बोटल पाम-15 फीट ) व तारबंदी कर बाल वाटिका का निर्माण किया गया । स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजयलाल मेनारिया ने बताया कि इससे ग्रामीणों व बच्चों में पर्यावरण के प्रति एक सकारात्मक सोच का निर्माण होगा ।
इस प्रकार की वाटिका का निर्माण कर विद्यालय द्वारा स्थानीय क्षेत्र में एक अनूठे उदाहरण की पहल की है । इस मौके पर सीबीईओ भींडर राजेंद्र कुमार चौबीसा , एसीबीईओ रमेश खटीक ,विधायक प्रतिनिधि गिरधारी लाल पालीवाल , एस एम सी अध्यक्ष भंवर लाल पालीवाल , कृष्णकांत पालीवाल , विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजयलाल मेनारिया , संपूर्ण स्टाफ सदस्य और बच्चे उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *