
कियागोंदिया, महाराष्ट्रगोंदिया: 66-आमगांव विधानसभा चुनाव महानिरीक्षक नितिन सिंह भदौरिया ने देवरी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बने स्ट्रांग रूम का दौरा कर निरीक्षण किया. इस अवसर पर चुनाव निर्णय अधिकारी एवं उपविभागीय अधिकारी कविता गायकवाड, संपर्क अधिकारी उमेश काशिद उपस्थित थे. इस अवसर पर उन्होंने स्ट्रांग रूम क्षेत्र में बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश न करने देने तथा स्ट्रांग रूम क्षेत्र में सीसीटीवी अपडेट रखने के निर्देश दिये।
रिपोर्ट : जुबेर शेख