
आज दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को स्व कमला बहुगुणा जी के जनशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए बैंक रोड स्थित राजश्री टंडन सेवा केंद्र के सभागार में आयोजित वादविवाद प्रतियोगिता के प्री राउंड का शुभारंभ हेमवती नंदन बहुगुणा समिति के महासचिव शेखर बहुगुणा ने दीप जला कर किया। प्रतियोगिता का प्री राउंड 3 चरणों में कराया गया, जिसमें कुल 117 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने अपने विचार इंग्लिश तथा हिंदी दोनों ही भाषा में प्रतियोगिता के विषय(क्या भारत में महिलाओं को आरक्षण देने से वास्तविक समानता हासिल की जा सकती है??) पर पक्ष और विपक्ष में रखे। प्रतियोगिता 3 चरणों में सम्पन्न कराई गई जिसका प्रथम चरण 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, द्वितीय चरण दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक, तथा तृतीय चरण 3 बजे से 5 बजे तक कराया गया। जिसमें प्रत्येक चरण में 10-10 प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। प्री राउंड में चयनित 30 प्रतिभागियों का फाइनल नवंबर के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। निर्णायक मंडल में प्रो योगेश्वर तिवारी, प्रो मृदुला तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार रतीभान त्रिपाठी, डॉ नंदिनी रघुवंशी, डॉ संत प्रकाश तिवारी तथा डॉ अभय प्रताप पांडेय रहे। संयोजक मानस शर्मा तथा श्रीकांत पाण्डेय रहे।

प्रयागराज से सुशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट