दिल्ली पुलिस की विजिलेंस टीम ने बुराड़ी थाने मे एक हेड कांस्टेबल को 25 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है विजिलेंस की कार्यवाही के दौरान आरोपी हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र को दिल का दौरा पड़ गया उसे इलाज के लिए बुराड़ी अस्पताल मे आईसीयू मे भर्ती कराया गया बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की विजिलेंस टीम ने बुराड़ी थाने तैनात हेड कांस्टेबल को शुक्रवार रात 25 हजार की घूस लेते पकड़ा गया आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने मोबाइल टावर नहीं हटाने के एवज मे शिकायतकर्ता से 75 हजार रुपए की घूस मांगी थी वेस्ट कमल विहार निवासी ने अपने घर की छत पर मोबाइल टावर लगवाया था इस लिए आसपास के लोगों ने थाने मे शिकायत का निस्तारण करने के लिए रुपए मांग थी बाद मे वह विभागीय ट्रेनिंग पर चला गया इसके बाद एक अन्य हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र ने उनसे संपर्क किया सुरेन्द्र ने उनसे संपर्क किया और 75 हजार रुपए देने की मांग की और पीड़ित ने विजिलेंस विभाग इसकी शिकायत की विजिलेंस के कहने पर पीड़ित रूपए किश्तों मे देने पर सहमत हो गया
पीड़ित ने आरोपी को रुपए देने के बाद विजिलेंस एसीपी और एस एच ओ थाने मे पहुंच गए इस बीच सुरेन्द्र को शक हो गया उसने घूस के रुपए अपने साथी को सौंप दिए जब विजिलेंस टीम ने सुरेन्द्र को दबोचा तो रुपए उसके पास नही मिले लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से रिश्वत का राज खुल गया कार्रवाई के दौरान सुरेन्द्र को दिल का दौरा पड़ गया उसे बुराड़ी अस्पताल मे भर्ती कराया गया

दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
