नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के विपक्ष नेता राकेश हीरपरा ने शाला प्रवेशोत्सव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सरकार पर तीखी आलोचना की।
उन्होंने कहा कि आज भी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या घटती जा रही है। गुजरात के 34 जिलों में स्कूलों की जर्जर स्थिति और अन्य समस्याओं के चलते अभिभावक अपने बच्चों को इन स्कूलों में भेजने से कतरा रहे हैं।
राकेश हीरपरा ने सवाल उठाया कि जब सरकार विकास की बातें करती है, तो फिर सरकारी स्कूलों में विकास क्यों नहीं होता?
उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर सीधा असर पड़ता है।
शाला प्रवेशोत्सव के आयोजन को केवल दिखावा बताते हुए राकेश हीरपरा ने सरकार से मांग की कि वह सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की भलाई के लिए गंभीरता से सोचें और ठोस कदम उठाएं।

News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office
