सूरत: पालनपुर-जकातनाका इलाके में स्थित स्वामीनारायण कॉर्पोरेशन बिल्डिंग को सूरत महानगरपालिका (SMC) ने करीब 6-7 महीने पहले सील कर दिया था। बिल्डिंग की हालत जर्जर और बेहद खतरनाक बताई गई थी, जो किसी भी समय गिर सकती थी। ऐसे में SMC ने सभी रहवासियों को बाहर निकालकर बिल्डिंग को पूरी तरह सील कर दिया था।
लेकिन हाल ही में इस बिल्डिंग को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कल रात इस बिल्डिंग में 4 चोरों ने एक बंद मकान के लोखंड के ग्रिल, पंखे, लाइट समेत कई सामानों की चोरी की। स्थानीय रहवासियों ने इन्हें रंगे हाथ पकड़कर पाल थाना पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज करवाई।
चौंकाने वाली बात ये है कि…
जब हमारे रिपोर्टर ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि यह सील की गई बिल्डिंग अब चोरों और शराबियों का अड्डा बन चुकी है। बिल्डिंग के अधिकांश बंद घरों के दरवाजों की सील तोड़ दी गई है, ताले तोड़े गए हैं, और कुछ चोर तो वहीं पर एक मकान में रह भी रहे थे। रात में शराब पीने, शोरगुल करने और फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का अड्डा बन चुकी है यह बिल्डिंग।
इतना ही नहीं, चुराया गया सामान बंगारियों को बेचा जा रहा था। हमारे रिपोर्टर ने वहां से एक्सक्लूसिव वीडियो और फोटो फुटेज लिए हैं, जिसमें चौंकाने वाले हालात साफ नजर आते हैं।
SMC और पुलिस पर उठे सवाल:
प्रश्न ये उठता है कि जब यह बिल्डिंग SMC द्वारा सील की गई थी, तो वहां लोग कैसे रह रहे थे? क्या स्थानीय पाल पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी? अगर वहां कोई बड़ा हादसा हो जाता, जानमाल का नुकसान होता, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता?
इतना ही नहीं, इस सील की गई खतरनाक बिल्डिंग के नीचे आज भी लोग लारी-गल्ला (ठेले और दुकानें) लगाकर व्यापार कर रहे हैं। अगर बारिश के मौसम में बिल्डिंग का कोई हिस्सा गिर गया, तो नीचे बैठे लोगों की जान भी जा सकती है।
क्या SMC को यह नहीं देखना चाहिए था कि सील की गई बिल्डिंग में अवैध रूप से व्यापार क्यों चल रहा है? क्या पाल पुलिस को यह जानकारी नहीं होनी चाहिए थी कि ऐसी खतरनाक जगह अब अपराधियों का अड्डा बन चुकी है?
इन तमाम सवालों के बीच, हमारे रिपोर्टर की विशेष ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए कि आखिरकार वहां के रहवासियों ने क्या कहा…



News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office
