फ़रीदाबाद बल्लभगढ़ सोहना फ्लाईओवर और मुजेसर अंडरपास को हरियाणा सरकार द्वारा हाई पावर वर्क कमेटी( एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक)
में हुई बातचीत के बाद हरी झंडी दे दी गई।अब दोनों कार्यों को गति मिलेगी और दोनों ही कार्य जल्द शुरू कराए जाएंगे। विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जल्द ही बल्लभगढ़ आएंगे और सभी मंजूर कार्यों की आधारशिला रखेंगे। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल के समय में यह परियोजनाएं मंजूर की गई थी, इन परियोजनों को अब रफ़्तार मिलेगी। बल्लभगढ़ के विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ विकास किए हैं और बल्लभगढ़ में होने वाले यह विकास उसी का एक बड़ा उदाहरण है इससे पहले भी बल्लभगढ़ विधानसभा में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है उन्होंने कहा कि सोहना पुल से आने जाने के लिए हर रोज लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है ।लेकिन आने वाले समय में सोहना फ्लाईओवर का काम शुरू होने के बाद स्थानीय निवासियों को बल्लभगढ़ से सोहना वाया गोच्छी,सेक्टर 55, पाली जाने के लिए आसानी होगी, इसके अलावा उन्होंने कहा कि आजादी के बाद मुजेसर गांव के लोगों को रेलवे फाटक से निजात मिलेगी यहां हर रोज हादसे होते हैं और कई लोग की जान चली जाती है,अंडरपास बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी वहीं औद्योगिक क्षेत्र को भी इसका लाभ मिलेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित बैठक में बल्लभगढ़ के सेक्टर 61 में बनाए जाने वाले सिटी बस डिपो के लिए और बल्लभगढ़ और एनआईटी के लिए रेनीवेल का पानी पहुंचने के लिए बड़े प्रोजेक्ट को भी सहमति दी है सभी कार्य अब जल्द शुरू होंगे। बल्लभगढ़ विधानसभा के स्थानीय निवासियों ने आज बुक्का देकर के विधायक मूलचंद शर्मा का आभार व्यक्त किया है और उन्हें बधाई दी है।


बल्लभगढ़ फरीदाबाद।
मोहित सक्सेना।
