गिर सोमनाथ जिले के ऊना तालुका स्थित सोनारी गांव की प्राथमिक शाला में कन्या शिक्षा महोत्सव और शाला प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन
गुजरात सरकार के केबिनेट मंत्री श्री कुंवरजीभाई बावलिया साहेब ने सोनारी गांव की प्राथमिक शाला में नन्हें बच्चों का शाला प्रवेश करवा कर पुस्तकों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिवार के सदस्यों और अभिभावकों के साथ स्नेहपूर्वक संवाद भी किया।
गुजरात के अंतिम छोर तक शिक्षा का विस्तार हो, शैक्षणिक सुविधाएं सरल और सुलभ बनें तथा एक साक्षर, समृद्ध और सशक्त गुजरात का निर्माण हो – इस उद्देश्य को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में ‘शाला प्रवेशोत्सव’ और ‘कन्या कळ्याण महोत्सव’ की शुरुआत की थी। आज यह पहल एक वार्षिक महोत्सव के रूप में पूरे राज्य में उल्लासपूर्वक मनाई जा रही है।










News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office
