आषाढ़ी बीज की यह सुबह एक अनोखा आनंद लेकर आई है। जिनके आशीर्वाद और कृपा संपूर्ण सृष्टि पर आषाढ़ी मेघों की तरह बरसती है, ऐसे हमारी अखंड आस्था के केंद्र भगवान श्री जगन्नाथजी की 148वीं रथयात्रा का शुभारंभ हुआ।
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल जी की उपस्थिति में पहिंड विधि (परंपरागत झाड़ू विधि) के साथ रथयात्रा की शुरुआत की गई।
भगवान जगन्नाथजी की निरंतर कृपा और करुणा समस्त विश्व पर यूं ही बरसती रहे — इसी मंगल भावना के साथ।
जय जय श्री जगन्नाथ! 🙏🏻





News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office
