गिर सोमनाथ ज़िले के सूत्रापाड़ा तालुका की सीम विद्यालय, कदवार में आयोजित कन्या शिक्षा महोत्सव एवं स्कूल प्रवेशोत्सव – 2025 के अंतर्गत गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कुंवरजीभाई बावलिया साहेब ने सहभागिता निभाते हुए बच्चों का विद्यालय में प्रवेश करवाया।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय परिवार के सदस्यों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के साथ आत्मीय संवाद स्थापित कर उन्हें विशेष आनंद की अनुभूति हुई।





News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office
