मुजफ्फरनगर: भीषण गर्मी से जूझ रहे मुजफ्फरनगर के लोगों को रविवार को हुई तेज बारिश से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर यह बारिश शहर की बदहाल जल निकासी व्यवस्था की पोल खोलती नजर आई।

खतौली में भी बारिश की चंद् बूंदों से ही गलियां तालाब मे तब्दील हो गई खतौली की सबसे ज्यादा चलने वाला जुम्मा पैठ रोड पानी से भर गया,
शहर के मुख्य चौराहों में से एक शिव चौक पर भारी जलभराव हो गया, जिससे यह इलाका एक अस्थायी तालाब में तब्दील हो गया। राहगीरों को जहां कीचड़ और पानी से होकर गुजरना पड़ा, वहीं दुकानदारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा हर साल किए जाने वाले सफाई और जल निकासी के बड़े-बड़े दावों का सच एक बारिश में ही सामने आ गया। शिव चौक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में जलभराव यह दर्शाता है कि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

मुजफ्फरनगर की यह स्थिति एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या सिर्फ कागजों पर सफाई और विकास के दावे करना ही काफी है या वास्तव में जमीनी हकीकत पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

अब देखना होगा कि नगर पालिका इस जलभराव की समस्या से निपटने के लिए क्या ठोस कदम उठाती है या फिर यह समस्या हर साल यूं ही दोहराई जाती रहेगी।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन. मुजफ्फरनगर,खतौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *