खतौली, मुज़फ्फरनगर। विधानसभा क्षेत्र 15 खतौली में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन उप जिलाधिकारी खतौली संजय सिंह के निर्देशन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार खतौली सतीश चंद्र बघेल ने की, जिसमें सभी सुपरवाइजर और बीएलओ उपस्थित रहे। नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी भी बैठक में मौजूद रहे।

बैठक में उपस्थित सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य को पूरी गंभीरता के साथ करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में सम्मिलित न हो। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन से संबंधित सभी आवेदन निर्धारित प्रपत्रों में केवल बीएलओ ऐप के माध्यम से ही भरे जाएं, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध रहे।

तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल की सख्त हिदायत
तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल ने स्पष्ट रूप से कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य बेहद महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी भरा है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सुपरवाइजरों और बीएलओ को निर्देश दिए गए कि वे समय से पहले सभी आवश्यक कार्य पूर्ण करें और प्रत्येक फॉर्म सही जानकारी के साथ बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड करें। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित कार्मिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है और इसकी सफलता सभी की जिम्मेदारी है।

नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी की तकनीकी जानकारी
नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी ने बीएलओ ऐप से संबंधित तकनीकी प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची से संबंधित फॉर्म 6 (नाम जोड़ने हेतु), फॉर्म 7 (नाम हटाने हेतु) और फॉर्म 8 (संशोधन हेतु) को कैसे सही ढंग से भरना है। उन्होंने बीएलओ को तकनीकी सहायता के लिए सतर्क और जागरूक रहने के निर्देश भी दिए।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन. खतौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *