खतौली क्षेत्र के फलावदा रोड स्थित आर्यपुरी कॉलोनी से तीन बच्चियाँ सुनैना (उम्र लगभग 8 वर्ष), पुत्री बॉबी,काकी और किट्टू, पुत्रियाँ संजय दोपहर लगभग 3:00 बजे से अचानक लापता हो गईं। बच्चियों के अचानक गायब होने की सूचना से परिजनों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर थाना खतौली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। चौकी प्रभारी आरिफ अली ने अपनी टीम के साथ तुरंत तलाश शुरू की और अथक प्रयासों के पश्चात तीनों बच्चियों को कुछ घण्टों बाद रजवाहे की पुलिया, चूना भट्टी, खतौली के पास से समय लगभग 8:00 बजे सकुशल बरामद कर लिया।बच्चियों को बरामद करने के बाद उन्हें सुरक्षित उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया।
इस सफल कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा, भूड़ चौकी प्रभारी आरिफ अली और उनकी टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। उनकी तत्परता, सक्रियता और मानवीय संवेदना ने एक बड़े हादसे को टाल दिया

खतौली
