मुज़फ्फरनगर : जिले के गांव बेहड़ा सादात से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने सामाजिक मर्यादाओं को तार-तार करते हुए अपने ही घर में साजिश रच डाली। पति और ससुर की गैरमौजूदगी में बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास और ननद को लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया, और फिर आधी रात को आशिक को घर बुला लिया।रिश्तेदार की सजगता ने खोली साजिश की पोल
घर के पास खड़ी संदिग्ध बाइक और बाहर पड़े जूते देखकर रिश्ते के जेठ ताहिर कस्सार को शक हुआ। ताहिर दीवार फांदकर जब घर के भीतर दाखिल हुआ तो उसने शबनम और युवक नाजिम सलमानी को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया। ताहिर ने तुरंत अपने चाचा जमील कस्सार को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को डायल 112 पर कॉल कर सूचित किया।पुलिस ने की तेज़ कार्रवाई, आरोपी जेल भेजे गए
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक नाजिम, निवासी नया गांव निजामपुर, को गिरफ्तार कर लिया। बेहोश पड़ी वसीला (48 वर्ष) और इकरा (14 वर्ष) को तत्काल उपचार के लिए भोपा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।थानाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता जमील कस्सार की तहरीर के आधार पर विवाहिता शबनम (25 वर्ष) और नाजिम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।पारिवारिक पृष्ठभूमि और घटना का विवरण
जमील कस्सार पेशे से राजमिस्त्री हैं। उनका बेटा ज़ीशान, जो तीन दिन पहले ही रोज़गार के लिए दुबई गया है, की शादी 7 वर्ष पूर्व शबनम से हुई थी। शबनम से उनके दो बेटियां – आयत और सना हैं। घटना के समय जमील एक शादी समारोह में अपनी ससुराल गांव गादला गए हुए थे। घर पर वसीला, इकरा और शबनम ही मौजूद थीं। इसी दौरान रात में नाजिम को बुलाकर सास-ननद को बेहोश कर आपत्तिजनक गतिविधियां की गईं। ताहिर की सतर्कता ने मामले को समय रहते पकड़ लिया।पीड़ित परिवार का बयान
जमील का कहना है कि बहू शबनम का चाल-चलन पिछले काफी समय से संदेहास्पद था। उनका आरोप है कि “आज उसने नशीला पदार्थ दिया है, क्या पता कल ज़हर भी खिला दे।” उन्होंने बताया कि नाजिम उनके ही पड़ोस में कपड़े की दुकान चलाता है।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर
