भींडर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तर्ज पर नगर के श्री श्रीधर जी मंदिर से प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली रथ यात्रा इस वर्ष भी धूमधाम से निकाली जाएगी । आगामी 27 जून शुक्रवार को श्री श्रीधर जी मंदिर से भगवान ठाकुर सुनहरे रथ में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे ।जिसको भक्त अपने हाथों से खींचेंगे इसके लिए श्री श्रीधर जी मंदिर सेवा प्रन्यास एवं सेवा समिति की ओर से जोरों से तैयारीयां की जा रही है ।आयोजन के लिए मंदिर पर भव्य विद्युत एवं पुष्प सज्जा करवाई जाएगी । इस बार रथ यात्रा में आकर्षक झांकियां भी शामिल होगी वहीं अखाड़ा प्रदर्शन भी किया जाएगा ।
इस बार होंगे चार दिवसीय कार्यक्रम।
चार दिवसीय कार्यक्रम में 24 जून को महिला सत्संग, 25 को प्रातः रामायण पाठ स्थापना एवं पारायण, 26 जून को पंडितों द्वारा भगवान का अभिषेक एवं सांयकाल 8:बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा एवं 27 जून को दोपहर 2 बजे विशाल रथयात्रा निकाली जाएगी। भगवान सुनहरे रथ में विराजित होंगे रथ यात्रा रावलीपोल स्थित श्री श्रीधर जी भगवान मंदिर से रवाना होगी रथयात्रा रावली पोल से सर्राफा बाजार, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर,रामपोल बस स्टैंड,हॉस्पिटल रोड, धारता रोड, सूरजपोल, नरसिंह भगवान मंदिर, सदर बाजार होते हुए पुनः श्रीधर जी मंदिर पहुंचेगी मार्ग में नगर वासियों द्वारा भगवान ठाकुर जी का स्वागत सत्कार किया जाएगा एवं मंदिर परिसर में भव्य आरती का भी आयोजन होगा।


रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
