पचपेड़वा (बलरामपुर) रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयन्ती के अवसर पर महिला सशक्तीकरण सम्मेलन सभा का आयोजन नगर पंचायत पचपेड़वा के सभागार में किया गया, जिसमें अध्यक्ष नगर पंचायत पचपेड़वा रवि वर्मा की अध्यक्षता में महिला सफाई मित्रों का फूल-माला से स्वागत एवं बरसात से बचाव के लिए रैन कोट का वितरण किया गया साथ ही इन्हें सम्मानित करते हुए प्रशास्ति पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अहिल्याबाई होल्कर की चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह पिंकू विधानसभा संयोजक मयूर सूर्यवंशी को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर चेयरमैन रवि वर्मा द्वारा स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर नगर पंचायत पचपेड़वा के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, सभासद शशिकांत सोनी, उमेश मोदनवाल, सफ्फू अहमद, घनश्याम भारती, विक्की गुप्ता, राम लखन कश्यप, इसरारूलहक एवं नगर पंचायत के समस्त महिला व पुरुष सफाईकर्मी व कार्यालय स्टाॅफ उपस्थित रहे।

बलरामपुर से मसरूर अली की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *