जया सोनी ने 99% अंक प्राप्त कर टॉपर बनी।
नगर के पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल का 10 वी कक्षा का परीक्षा परिणाम जिले में सर्वश्रेष्ठ रहा। आज विद्यालय परिसर के सभागार में 10 वी कक्षा के सभी 49 विद्यार्थीयो का अभिनंदन किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्था प्रधान श्री अशोक कुमार जोशी ने कि उन्होंने अपने स्वागत उदबोधन में सभी बच्चों को बधाई देते हुए अभिभावक से उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की और आने वाले वर्षों में इन विद्यार्थियों के लिए बेहतर भविष्य की योजना पर अपना विचार प्रस्तुत किया। समारोह के मुख्य अतिथि भिंडर नगर पालिका के पार्षद श्री सुरेश कंठालिया ने सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की। समारोह के आयोजक एसडीएमसी के विधायक प्रतिनिधि श्री मुरली मनोहर तिवारी और श्री कृष्ण गोपाल मूंदड़ा ने विद्यालय के सभी सफल विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की योजना पर कार्य करने में अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। आज के आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्याम लाल साहू उद्योगपति समाजसेवी ने सभी विद्यार्थियों को अपनी तरफ से हर तरह से सहयोग देने के लिए अपना मत व्यक्त किया। विद्यालय के विकास के लिए उन्होंने अपना सहयोग प्रदान करने के सहमती व्यक्त की। उपस्थित अभिभावक जगतपति सोनी, श्रवण व्यास, वंदना आदि में से अधिकांश माता-पिता ने विद्यालय के संस्था प्रधान और सभी शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने उनके द्वारा किए गए अध्यापन और प्रयास के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। वाइस प्रिंसिपल ने सभी उपस्थित बच्चों को उनके परीक्षा परिणाम के लिए बधाई देते हुए अभिभावक का आभार व्यक्त किया।
सम्मान समारोह का संयोजन करते हुए श्री दिनेश प्रकाश शर्मा व्याख्याता ने सभी उपस्थित अतिथियों अभिभावकों और विद्यार्थियों से विद्यालय को निरंतर सहयोग के लिए आह्वान किया। उपस्थित सभी विद्यार्थियों को आने वाले समय की योजनाओं के बारे में चर्चा की और बेहतर से बेहतर विद्यालय व्यवस्था के लिए आश्वस्त किया। विद्यालय प्रबंधन और विकास समिति के सचिव ने आने वाले वर्ष में पीएम श्री विद्यालय के भावी योजनाओं का प्रस्तुतीकरण दिया।
विद्यालय के 90% से उच्च अंक प्राप्त करने वालों में
विद्यालय की जया सोनी ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 99 प्रतिशत अंक हासिल करके क्षेत्र में नगर व स्कूल का मान बढ़ाया।
जया सोनी ने 99% के साथ टॉपर रही।
इसके अलावा
आर्ची मुणेत 97.17%,
तनु श्री रेगर 96.67%,
किंजल व्यास 96.50%,
छवि जैन 96.17%,
हेतवी पोरवाल 95%,
माहिनूर बानू 95%,
विशाखा काबरा 94.50%,
हिमांगी चौबीसा 94.5%,
मंसूर अली 94.50%,
मनस्विनी आमेटा 93.83%,
मारिया बोहरा 93.83%,
साक्षी उमेटिया 93.67%,
सृष्टि कुदाल 93%, प्रियांशी वैष्णव 91.50%
फातेमा खान 92.17%,
हेमंत चौबीसा 91.50%,
वंश ताजावत 91.33%,
शिवम शास्त्री 90.83%,
दिव्या चौबीसा 90% अंक अर्जित किए।
विद्यालय के व्याख्याता दिनेश प्रकाश शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं दी एवं इसे नगर के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि बताया।


रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
