एसएसपी संजय वर्मा ने जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से डायल 112 व थाना पुलिस द्वारा संचालित दो पहिया चीता मोबाइल पर तैनात पुलिस कर्मियों की रविवार देर रात शिव चौक पर परेड कराते हुए वाहनों का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को ब्रीफ कर अपराध उन्मूलन के लिए समर्पण और सक्रिय रहने प्रेरित किया।उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वो डायल 112 और चीता मोबाइल पर तैनात कर्मचारियों के द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर प्रत्येक टॉप थ्री पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करेंगे और उनके फोटो पुलिस लाइन में लगाये जायेंगे।

एसएसपी ने देर रात शिव चौक पर चीता मोबाइल और डायल 112 में सेवारत दो पहिया वाहनों निरीक्षण करते हुए उनकी लाईट, सायरन आदि को चेक किया तथा जिन वाहनों में कमी पायी गयी उन सभी कमी को तत्काल दूर करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने फोर्स को ब्रीफ करते हुए कहा कि सभी चीता मोबाइल व डायल-112 के दोपहिया वाहन प्रमुख चौराहों, स्कूल/कॉलेज, बैंक, वित्तीय संस्थानों, संवेदनशील स्थानों तथा सर्राफा दुकानों आदि के आस-पास निरन्तर भृमणशील रहेंगे, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके तथा आमजन में भी सुरक्षा का एहसास हो। साथ ही अपराधों की रोकथाम हेतु ऐसे स्थानों के आस-पास संदिग्धों की चेकिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इन पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करने के लिए कहा कि प्रतिमाह सराहनीय कार्य करने वाले 03 पुलिस कर्मचारियों का चयन किया जायेगा और उनको सम्मानित करने के साथ ही उनका फोटो रिजर्व पुलिस लाईन में लगाया जायेगा, ताकि वो पूर्ण मनोयोग से कार्य में जुटें और पुलिस में ही अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक प्रतिस्पर्धा बन सके। इस दौरान सीओ सिटी राजू कुमार साव, शहर कोतवाल उमेश रोरिया और डायल 112 के प्रभारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *