
*13/05/2025*राजनांदगाव :- छुरिया क्षेत्र के ग्राम दामा बंजारी में शराब पीने एवं गाली गलौज करने से मना करने पर आक्रोशित दामाद ने अपने ससुर पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार छुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत 11 मई को प्रार्थी प्रकाश कुमार टेमुरकर निवासी दामाबंजारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसके साढ़ू भाई इंदल वालदे कि हत्या उसके दामाद लोमश द्वारा किया गया है। सूचना पर छुरिया पुलिस ग्राम दामाबंजारी पहुंचकर घटना स्थल का निरिक्षण पश्चात् मौके पर एफ एस एल प्रभारी डॉ. चिरंजीव चंद्रा को मौका मुआयना के लिए बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य, उपनिरीक्षक ओम सिंह साहू एवं अन्य स्टॉफ छुरिया द्वारा बारीकी से घटना स्थल एवं शव निरिक्षण किया गया। आरोपी कि निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 नग पत्थर खून लगा, 1नग लकड़ी का पीड़हा खून लगा और घटना के समय पहने कपड़ा को पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपी लोमेश धगेश उम्र 42 साल कोहका निवासी को पुलिस गिरफ्तार कर कार्रवाई किया गया है।
रिपोर्ट : एन के सिन्हा
