
*दिनांक- 09.05.2025*
डोंगरगढ़* :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के द्वारा शहर एवं गावों में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने वालो के उपर उचित कार्यवाही किया गया। छीरपानी शुलभ शौचालय के पास व गोलबाजार के कुछ लोगो के द्वारा अवैध रूप से धन अर्जीत करने के लिए अंको के सामने रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया। नाम पुछने पर अपना नाम 1़.विकास सिंन्हा उर्फ विक्की 2.कपिल कोंटांगले 3.महोम्मद सादिक उर्फ मन्ना तीनों डोंगरगढ़ निवासी हैं, तथा तीनो आरोपी विकास के कब्जे से आठ नग कागज का पन्ना जिसमे अंको के आगे रूपये लिखा हुवा साथ ही निले रंग का डाट पेन एवं 1230 रूपये जप्त किया गया आरोपी कपिल कोंटांगले के कब्जे से सात नग कागज का पन्ना जिसमे अंको के आगे रूपयें लिखा हुवा साथ ही निले रंग का डाट पेन एव 1130 रूपये जप्त किया गया आरोपी महोम्मद सादिक उर्फ मन्ना के कब्जे से 6 नग कागज का पन्ना जिसमे अंको के आगे रूपयें लिखा हुवा साथ ही निले रंग का डाट पेन एव 1080 रूपये जप्त किया गया। आरोपीयो के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक-205/2025,206/2025,207/2025 धारा- छ0ग0 जुआ प्रतिशोध अधिनियम 2022 की धारा 6 की तहत कार्यवाही किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा, प्र0आर0 100 राणा प्रसन्ना आर0 1414 चन्द्रकांत सोनी 294 युगेंन्द्र देशमुख 1627 अजय पाटले का विशेष योगदान रहा है।डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये हुए हैं और लगातार कार्यवाही जारी है।
रिपोर्ट : एन के सिन्हा
