
03.05.2025 *डोंगरगढ़* :-* डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों, संदिग्धों, चाकुबाजों एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही कर रही है इसी कड़ी में दिनांक- 01.05.2025 को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिला कि नीचे बम्लेश्वरी मंदिर के सामने नारियल प्रसाद दुकान के पास एक व्यक्ति अपने पास बटनवाला चाकू रखकर लोगों को दिखाकर डरा धमका रहा है कि सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पंहुचकर आरोपी महेश्वर ठाकुर पिता टीकम ठाकुर उम्र- 19 साल निवासी अटल आवास कन्या शाला रोड डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0 को चाकू दिखाकर लोगों को डराते धमकाते रंगे हाथ पकड़कर आरोपी से एक नग बटनवाला चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। नाम आरोपी-* महेश्वर ठाकुर पिता टीकम ठाकुर
रिपोर्ट : एन के सिन्हा
