कल दिनांक 01.01.2025 से छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिष्ठित मुर्गी फॉर्म ABIS के कर्मचारियों ने किया हड़ताल। इस कंपनी में पहली बार हुआ हड़ताल कर्मचारियों ने कंपनी पर आरोप लगाया कि बहुत की कम मेहनताना में उनसे काम लिया जा रहा है। साथ यह भी कहा गया कि समुदाय विशेष को प्राथमिकता दिया जाता है और नौकरी लगते ही उन्हें बड़े पद एवं वेतनमान पुराने कर्मचारियों की अपेक्षा अधिक दिया जाता है। अंडी फॉर्म के सुपरवाइजर एवं मैनेजर ने बताया कि वहां स्थानीय लोगों को छोड़कर बाहर के मजदूर द्वारा काम लिया जा रहा है उनका कहना है कि वह विगत 10 से 15 वर्षों से कार्यरत है उनके वेतन में भी बढ़ोतरी नहीं कर रहे है चूंकि केंद्र सरकार ने अकुशल कर्मचारियों के लिए अधिकतम 783 प्रतिदिन कार्यदिवस का मूल्य तय किया है। जबकि एबिस कंपनी के द्वारा मजदूरों को अधिकतम 300 रुपए मजदूरी दिया जा रहा है, कंपनी सुपरवाइजर का कहना है कि 12 से 14 घंटे काम करने पर भी उन्हें मजदूरी बढ़ाकर नहीं दिया जा रहा है और उनका शोषण हो रहा है। आज इन सभी मांग को लेकर ग्राम अंडी समेत भेलवाटोला, लालबांधा, बागरेकसा आदि फॉर्म में भी हड़ताल किया गया है। कर्मचारियों ने कहा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो हड़ताल जारी रहेगा साथ ही यह भी कहा अगर मांग को अनदेखा किया गया उग्र आंदोलन किया जाएगा।

रिपोर्ट – दुर्गेश कुमार दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *