युवाओं के भीतर बाइक एवं चार पहिया गाड़ी तेजी के साथ चलाने का शौक बुरी तरह से सर चढ़कर बोल रहा है। परिजनों की बाइक लेकर घर से निकलने वाले युवा ट्रैफिक के रूल्स भी सड़क पर निकलते समय तार तार करने से नहीं चूक रहे हैं। एक बाइक पर सवार होकर जा रहे छह लड़कों को जब लोगों ने देखा तो वह दांतों तले उंगली दबा ली आज मंगलवार को सोशल मीडिया पर बाइक सवार 6 लड़कों का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद मुजफ्फरनगर की एक सड़क का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किसी लड़के को अपने परिजनों की बाइक हाथ लग गई थी। घर से बाइक लेकर निकले लड़के ने अकेले सफर पर चलना मुनासिब नहीं समझा, जिसके चलते लड़के ने अपने पांच अन्य दोस्तों को बाइक पर बैठाया और सड़क पर फर्राटा भरने लगा

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर
