आजाद समाज पार्टी के जिला सचिव के पद पर तैनात हरेंद्र सागर जी जो काशीराम में रहते हैं थाना मधुबन बापूधाम में किसी मसले को लेकर थाने गए थे थाना मधुबन बापूधाम के एक एस आई जिसका नाम प्रशांत सचान है हरेंद्र सागर जी के साथ बहुत ज्यादा बदतमीजी की और झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुए कहां नेता कर दी 1 मिनट में निकाल दी जाएगी चले जाओ यहां से पुलिस की इस तरह की शिकायत आए दिन देखने को मिलती रहते हैं ऐसा ही एक मामला 2 दिन पूर्व में सामने आया था गाजियाबाद के एक चौकी में महिला के साथ बहुत ज्यादा बदतमीजी की गई थी पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद को इस तरह के पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए सरफराज अली की रिपोर्ट गाजियाबाद



लोकेशन थाना मधुबन
बापूधाम गाजियाबाद
रिपोर्टर सरफराज अली गाजियाबाद