श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग व अति. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री राहूल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर मवेशी तस्कर व असमाजिक तत्वों की रोकथाम अभियान कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 15.04.2025 को मुखबीर की सूचना मिला की एक बोलेरो पीकप वाहन के चालक द्वारा मवेशियों को बिना चारा पानी के क़ुरता पूर्वक ठूंस ठूंसकर भरकर परिवहन करते राजनांदगांव से कत्लखाना काकोडी महाराष्ट्र की ओर ले जा रहा है , सूचना तस्दीक कर राजनांदगांव तरफ से आ रहे बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी -04-Px-1261 का चालक पुलिस वाहन को देखकर पीकप वाहन को लेकर महाराजपुर बस्ती तरफ भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। पीकप वाहन के ड्रायवर सीट पर बैठा व्यक्ति पकड़ाया और दूसरा व्यक्ति भाग गया पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम आकाश भारती उर्फ़ आसू पिता तुला राम भारती उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर -02 नवागांव बजरंगपुर राजनांदगांव थाना लालबाग जिला राजनांदगांव का रहने वाला बताया एव पीकप वाहन के अंदर कुल 13 नग बछड़ा ( मवेशी ) बिना चारा पानी के क़ुरता पूर्वक भरा मिला आरोपी गिरफतार कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया रिमांड प्राप्त बाद आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी प्रभारी चिचोला उपनिरीक्षक नरेश कुमार बंजारे , उपनिरीक्षक सुमेद़ कुमार खरे , प्र.आर. हरण लाल , आर, रविकांत लहरें आर. दिलीप बांधे , आर.कमलेश बंजारे ,आर. विष्णु साहू का सराहनीय योगदान रहा ।

: 𝗥𝗮𝗷𝗲𝘀𝗵 𝗦𝗼𝗻𝗶

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *